प्रशांत कुमार नये साल में बनेंगे यूपी पुलिस के नये मुखिया

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मौजूदा विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार (Prashant Kumar ) एक जनवरी को राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का पदभार संभालेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1990 बैच के अधिकारी श्री कुमार (Prashant Kumar ) कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार से पदभार ग्रहण करेंगे।

उन्होने बताया कि कुमार के डीजीपी पद पर प्रोन्नत करने की अनुशंसा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को भेजी गयी थी जिनकी अनुमति मिलने के बाद गृह विभाग के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने आज शाम कुमार की प्रोन्नत के आदेश जारी किये हैं। गौरतलब है कि प्रदेश में माफिया राज पर नकेल कसने में कुमार की भूमिका को अहम माना जाता रहा है।

यह भी पढ़े: यूपी रोडवेज ने खाली दौड़ा दीं 727 बसें, 11 अफसरों से जवाब तलब