Friday, November 22, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशरामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियों जोरों पर

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियों जोरों पर

अयोध्या: श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने कहा कि रामलला (Ramlala) की प्राण प्रतिष्ठा बीस जनवरी से चौबीस जनवरी के बीच होगी, जिसकी तैयारियां जोरों से चल रही हैं हालांकि अनुष्ठान सोलह जनवरी से ही शुरू हो जायेगा। राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक में यह निर्णय लिया गया है। समारोह में श्रीरामजन्मभूमि परिसर में करीब सात हजार अतिथि से ज्यादा मौजूद रहने की संभावना है। सभी को सुरक्षा मानकों का पालन करने के बाद ही परिसर में प्रवेश मिल पायेगा। उन्होंने बताया कि साधु संत दंड, छत्र, चंवर व पादुका लेकर परिसर में प्रवेश नहीं कर पायेंगे।

उन्होंने बताया कि देश के सभी जिला प्रदेश से अतिथियों की सूची तैयार की जा रही है। पद्म पुरस्कारों से नवाजे गये लोगों को भी आमंत्रित किया जायेगा। इसमें कुछ राजदूत भी आ सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित अन्य कई वीआईपी हस्तियां मौजूद रहेंगी। इसलिए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम होंगे। उन्होंने बताया कि अतिथियों को पैदल भी चलना पड़ सकता है। श्रीरामजन्मभूमि परिसर में अतिथियों को काफी देर तक बैठना भी पड़ सकता है, क्योंकि प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री के जाने के बाद अतिथियों को रामलला का दर्शन कराया जा सकेगा। परिसर की सुरक्षा एसपीजी के हवाले होगी, उसमें किसी का हस्तक्षेप नहीं होगा।

राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी व मंदिर निर्माण की समीक्षा की गयी। इस कार्यक्रम में खेल, कला और साहित्य जगत की हस्तियों को भी आमंत्रित किया जायेगा। ट्रस्ट के मुताबिक प्राण प्रतिष्ठा में चार हजार से ज्यादा संत भी शामिल हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि समारोह में खेल जगत, कला, साहित्य, भूतपूर्व सैनिक, सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी, देश के महत्वपूर्ण मंदिरों के प्रतिनिधि रामजन्मभूमि परिसर के लिये जीवन बलिदान करने वालों के वंशज अनुसूचित जाति, जनजाति, घुमंतू जाति, वनवासी समाज के करीब पच्चीस सौ लोगों की सूची बनाई जा रही है। राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक कल देर शाम को सम्पन्न हुई।

बैठक में मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्र, कमिश्नर गौरव दयाल, डीएम नितीश कुमार, नगर आयुक्त विशाल सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा ने अयोध्या के विकास कार्यों की प्रगति को भी देखा और सर्किट हाउस में प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक करके निर्देश दिया कि पार्किंग, ओवरब्रिज समेत अन्य सभी सुविधाओं का काम दिसम्बर तक हर हाल में पूरा कर लिया जाय।

उन्होंने प्रशासन से कहा कि सभी पांच पार्किंग व मोहबरा बाजार से रामजन्मभूमि को जोडऩे वाले ओवरब्रिज का काम तेज करते हुए दिसम्बर तक पूरा कर लिया जाय और रामपथ, जन्मभूमि पथ और भक्ति पथ की प्रगति तेजी से करायी जाय।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular