मुख्तार अंसारी और उनकी पत्नी की मुश्किलें और बढ़ी, करोड़ों की संपत्ति कुर्क हुई

 लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में बंद  आईएस 191 गैंग के लीडर और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) और उनकी पत्नी अफ्शा अंसारी (Afsa Ansari) कि मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन मुख्तार अंसारी और उनकी पत्नी अफ्शा अंसारी की कहीं ना कहीं प्रॉपर्टी पर बुलडोजर कार्रवाई हो रह है या फिर उनकी संपत्ति पर कुर्की की कार्रवाई की जा रही है।

इसी क्रम में गाजीपुर जनपद के गाजीपुर-वाराणसी फोरलेन के ठीक किनारे शेरपुर गांव में मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शा अंसारी के नाम 235 एकड़ की संपत्ति को मऊ के जिलाधिकारी के आदेश के बाद गैंगस्टर एक्ट के तहत दक्षिण टोला थाना में मुकदमा दर्ज कर कुर्की की कार्रवाई की गई। आपको बता दें जिलाधिकारी मऊ के द्वारा कुर्की की कार्रवाई का आदेश 21 जून को दिया गया था।

 

यह भी पढ़े: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने 25 जुलाई को रहने के लिए रामविलास पासवान का 12 जनपथ बंगला आवंटित किया