बाराबंकी: उत्तर प्रदेश में कांवड़ियों (Kanwariyas) पर लाठीचार्ज का एक वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो बाराबंकी जिले के प्रसिद्ध लोधेश्वर महादेव धाम का बताया जा रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जब शिवभक्त कांवड़िए मंदिर में बने तालाब में स्नान कर रहे हैं। इस दौरान पीएससी (PSC) के जवान उन्हें वहां से निकालकर उसकी पिटाई कर रहे हैं।
पीएसी जवानों के लाठीचार्ज का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो को लेकर बाराबंकी के एसपी दिनेश कुमार सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि तालाब में गहरा पानी था। स्नान करने के दौरान ये लोग सुरक्षा घेरे को पार कर के अंदर जा रहे थे। इस दौरान जवानों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। सुरक्षा को देखते हुए उनको तालाब से बाहर निकाला गया।
पीएससी (PSC) की इस कार्रवाई पर लोग सवाल उठ रहे हैं। इस घटना को लेकर हिंदूवादी लोगों में काफी आक्रोश है। उनका कहना है कि जहां एक तरफ सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिव भक्तों (Kanwariyas) पर फूलों की वर्षा करवा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर बाराबंकी प्रशासन उन पर लाठी-डंडों की बरसात कर रहा है।
‘तालाब के गहरे पानी में जा रहे थे भक्त’
लोगों का कहना था कि शिवभक्त तो मंदिर में बने तालाब में स्नान कर रहे थे। उन्होंने इतनी बड़ी क्या गलती कर दी थी कि पीएसी के जवानों ने उन्हें स्नान के दौरान ही लाठियां से जमकर पीटा। इसके अलावा उन्हें स्नान करने से भी रोक दिया। वहीं इस घटना पर बाराबंकी पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह का कहना है कि तालाब के गहरे पानी में कोई हादसा ना हो जाए इसके लिए रस्सी लगाई गई थी, ताकि स्नान करने वाले भक्त गहरे पानी की ओर ना जा सके। लेकिन यह सभी लोग उस सुरक्षा घेरे को पार करके स्नान कर रहे थे।
यह भी पढ़े: ताजमहल ने छीन ली जीने की आजादी, वजह जानकर दंग रह जाएंगे