लखनऊ: उत्तर प्रदेश समेत देशभर में गुरूवार की सुबह से एनआईए (NIA) और ईडी (ED) की छापेमारी हो रही है। ये छापेमारी पीएफआई (PFI) के ठिकानों पर चल रही है । इस दौरान यूपी के लखनऊ (Lucknow) और वाराणसी (Varanasi) में भी रेड पड़ी है। इस दौरान एनआईए और ईडी ने पुलिस (UP Police) के सहयोग से छापेमारी करते हुए आठ लोगों को हिरासत में लिया है।
यूपी के कई जिलों में गुरुवार की सुबह एनआईए *(NIA), ईडी, एटीएस और पुलिस की छापेमारी हुई है। इस ऑपरेशन में पूरे यूपी से आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है । ये कार्रवाई पीएफआई के ठिकानों पर हुई है। समाचार लिखे जाने तक मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी में भी एनआईए की छापेमारी हुई है। जिसमें दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिए गये दोनों कार्यकर्ताओं गुप्त स्थान पर पूछताछ हो रही है।
यह भी पढ़े: आज का पंचांग व दैनिक राशिफल News Trendz पर: एस्ट्रो राजीव अग्रवाल के साथ