Friday, April 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशराजा भैया को मिला रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण, बोले- मेरे...

राजा भैया को मिला रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण, बोले- मेरे लिए सौभाग्य की बात

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश की कुंडा विधानसीट से बाहुबली विधायक और पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raja Bhaiya) को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlalla Pran Pratishtha) का निमंत्रण मिला है। उन्हें 22 जनवरी के कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र विश्व हिंदू परिषद (VHP) के सदस्यों ने दिया है।

बीते दिन खिचड़ी भोज के मौके पर खुद राजा भैया (Raja Bhaiya) ने सार्वजनिक रूप से इस बात की पुष्टि की। साथ ही उनके सोशल मीडिया अकाउंट से भी एक तस्वीर पोस्ट की गई है जिसमें वह वीएचपी के लोगों द्वारा निमंत्रण पत्र स्वीकार करते हुए नजर आ रहे हैं।

इसको लेकर विधायक और जनसत्ता के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा भैया (Raja Bhaiya) ने कुंडा में कहा कि 2024 का वर्ष एक लिहाज से काफी ऐतिहासिक है। 500 वर्षों बाद भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है, जिसमें रामलला सरकार विराजमान होंगे। सौभाग्य की बात है कि उसका निमंत्रण मुझे मिला है।

पूरे कुंडा की तरफ से दर्शन करूंगा: राजा भैया (Raja Bhaiya)

राजा भैया (Raja Bhaiya) ने आगे कहा कि 22 तारीख को मैं वहीं रहूंगा। हालांकि, उस दिन काफी भीड़ होगी। निमंत्रण पत्र से दर्शन में आसानी होगी। मैं अकेले रामलला का दर्शन नहीं करूंगा बल्कि पूरे परिवार की तरफ से, पूरे कुंडा की तरफ से दर्शन करूंगा। सभी के लिए प्रभु से आशीर्वाद मांगूंगा। ये हम सबके लिए ऐतिहासिक और मंगलमय पर्व है। मालूम हो कि रामलला का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी को होने जा रहा है। उस दिन पीएम मोदी समेत तमाम वीआईपी खास मेहमान होंगे। इस भव्य कार्यक्रम में देश-विदेश की कई हस्तियां शामिल होने वाली हैं। हजारों लोगों को श्री राम जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट की ओर से न्योता दिया जा रहा है। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरी अयोध्या नगरी को सजाया जा रहा है।

यह भी पढ़े: प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का दूसरा दिन, आज गर्भगृह में पधारेंगे रामलला

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular