लखनऊ: शहीद पथ से एयरपोर्ट को जोड़ने वाले फ्लाईओवर, सुलतानपुर रेल सेक्शन पर बने नगराम रेलवे ओवर ब्रिज और राजाजीपुरम में आरओबी से रानी लक्ष्मी बाई अस्पताल की तरफ बना क्लोवर लीफ गुरुवार दोपहर 4:30 बजे ट्रैफिक के लिए खुल जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ और सांसद राजनाथ सिंह इन पुलों का लोकार्पण करेंगे। आइए जानते हैं कि इस फ्लाईओवर के उद्घाटन के बाद इस इलाके का सफर कितना आसान हो जाएगा।
नए फ्लाईओवर की खासियतें
शहीद पथ से अमौसी एयरपोर्ट के जोड़ने वाला फ्लाईओवर करीब-करीब दो किलोमीटर लंबा है. इस फ्लाईओवर के निर्माण में लगभग 134 करोड़ रूपये खर्च हुए हैं। फ्लाईओवर के उद्घाटन के बाद एयरपोर्ट पर पहुंचना आसान हो जाएगा। शहीद रोड पर रोजाना हजारों लोगों का आना जाना रहता है। इस फ्लाईओवर के शुरू होने से शहीद पथ और कानपुर रोड पर ट्रैफिक लोड भी खासा कम होगा। फैजाबाद रोड से एयरपोर्ट जाने के लिए ज्यादातर लोग शहीद पथ का ही इस्तेमाल करते हैं। ऐसे ही गोमती नगर से लोग शहीद पथ से ही एयरपोर्ट और कानपुर रोड पर आते जाते हैं।
इस फ्लाईओवर के शुरू होने से शहीद पथ से एयरपोर्ट आना जाना आसान हो जाएगा। इसके चलते कानपुर रोड पर भी जाम से मुक्ति मिल जाएगी। आपको बता दें कि बीते दिसंबर में बंगला बाजार में बने रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) का शुभारंभ हुआ था। आरओबी खुलने से कानपुर रोड से सीधे बिजनौर, शहीद पथ और एयरपोर्ट की ओर आने और जाने में आसानी हो गई है।
यह भी पढ़े: जोशीमठ संकट पर CM आज करेंगे बड़ी बैठक, प्राकृतिक आपदा को लेकर पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात