वाराणसी: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने वाराणसी में प्रेस वार्ता के दौरान योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। संजय सिंह ने योगी सरकार की बुलडोज कार्रवाई सहित कानून व्यवस्था को लेकर कई सवाल उठाए । संजय सिंह ने कहा कि यूपी में क्या हो रहा समझ नहीं आ रहा, सरकार बुलडोजर चलाकर वाहवाही लूट रही है। यूपी में जब रक्षक ही भक्षक बन जाएंगे तो लोगों को न्याय कहां से मिलेगा। उन्होंने कहा कि अगर थाने ही पुलिसिया आतंक के अड्डा बन जाएंगे तो लोगों को न्याय की उम्मीद करना बेकार है। चंदौली मामले पर अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। यूपी के सभी जिला मुख्यालय पर आम आदमी पार्टी विरोध प्रदर्शन करेगी आम आदमी पार्टी की मांग है की ललितपुर और चंदौली के मामले में सीबीआई से जांच कराई जाए।
यह भी पढ़े: पीएम आवास योजना के लाभार्थी के घर पहुंचे CM योगी, साथ किया भोजन