Monday, December 16, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेश‘खुद तो बर्बाद होंगे ही, हमें भी बर्बाद कर देंगे’, राकेश टिकैत...

‘खुद तो बर्बाद होंगे ही, हमें भी बर्बाद कर देंगे’, राकेश टिकैत का विपक्षी पार्टियों पर बड़ा हमला

शामली: किसानों की मांगों को लेकर भजपा (BJP) और केंद्र सरकार पर हमलावर होने वाले भारतीय किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने अब विपक्षी पार्टियों को भी आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा है कि विपक्षी पार्टियां आंदोलन नहीं करना चाहतीं। खुद तो ये बर्बाद होंगी ही, हम लोगों को भी इनके लोग बर्बाद कर देंगे।  किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) शामली के बाबरी क्षेत्र के भाजू गांव में लगी किसान पंचायत में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार पर भी बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव जो कि 2024 में होने हैं, अगर चुनाव के दौरान बेईमानी हुई तो भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार ही देश का प्रधानमंत्री बनेगा। लेकिन, अगर ईमानदारी से चुनाव हुआ तो विपक्ष का पीएम बनेगा।

सरकार से हमने महिला पहलवानों की बात करवाई: राकेश टिकैत

पहलवानों के विऱोध पर राकेश टिकैत ने कहा कि बीजेपी सरकार से हमने महिला पहलवानों की बात करवाई। ऐसा करके क्या मैंने कोई गुनाह किया। दरअसल, केंद्र सरकार किसान संगठन को बदनाम करने पर तुली हुई है। दरअसल, राकेश टिकैत कई बार पहलवानों के समर्थन की बात कह चुके हैं। इसी को लेकर बीजेपी के कई नेता टिकैत पर हमलावर हैं। राकेश टिकैत के मुताबिक, ऐसा नहीं है कि हम केवल एक ही सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। किसानों का आंदोलन छत्तीसगढ़, हरियाणा, राजस्थान सहित कई राज्यों में चल रहा है। कोई भी पार्टी हमारे आंदोलन को लेकर गलत काम करेगी, हम उसका पुरजोर विरोध करेंगे।

यह भी पढ़े: दुबई में नौकरी लगवाने के नाम पर 1.75 लाख रुपये की ठगी का आरोप

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular