मिर्जापुर: मड़िहान थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव निवासी किशोरी को भगा ले जाने व उसका धर्मतांतरण करा दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल ((Arrested) ) भेज दिया। आरोप है कि मड़िहान कस्बा निवासी अमन खान दूसरे धर्म की किशोरी को एक सप्ताह पूर्व दूसरे शहर भगा ले गया था। शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
इधर, परिजन जब खोजते-खोजते थक गए तब पुलिस ने पिता की तहरीर पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी। रविवार को युवक किशोरी को लेकर मीरजापुर रेलवे स्टेशन से मुंबई की ट्रेन में बैठने ही वाला था कि उसे पुलिस ने दबोच लिया।
पूछताछ में पाया कि आरोपित ने किशोरी का मतांतरण करा दिया था। साथ ही उसके साथ दुष्कर्म भी किया। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मतांतरण, पॉक्सो एक्ट दुष्कर्म समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। वहीं किशोरी को मेडिकल के लिए भेजा। मड़िहान थाना इंस्पेक्टर शैलेश कुमार राय ने बताया कि आरोपित अमन खान के विरुद्ध मतांतरण समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।