Monday, December 16, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशRLD अध्यक्ष जयंत चौधरी ने दिए निर्देश, विधायक फंड का 35% दलितों...

RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी ने दिए निर्देश, विधायक फंड का 35% दलितों पर खर्च करें

लखनऊ: राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने सोमवार को एक बड़ा फैसला लिया है। जयंत ने अपनी पार्टी के विधायकों को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि वे अपनी निधि का 35 प्रतिशत पैसा सिर्फ दलितों की बुनियादी सुविधाओं पर खर्च करें। इतना ही नहीं, जयंत ने विधायकों से ये भी कहा है कि वे सदन में अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग के मुद्दे भी जोर-शोर से उठाएं। RLD अध्यक्ष ने ये पत्र विधानमंडल दल के नेता को संबोधित लिखा है।

RLD

इसमें सभी रालोद विधायकों को निर्देश दिए गए हैं। पत्र में लिखा है कि हमारा मानना है कि जब तक समाज के कमजोर-वंचित तबके तक अधिक से अधिक सरकारी योजना का लाभ ना पहुंचे, तब तक बड़े सामाजिक सुधार और सकारात्मक परिवर्तन संभव नहीं हैं। इसी उद्देश्य से मैंने विचार किया है कि हमारे दल के विधायकों की जो क्षेत्रीय विकास निधि है, उसका 35 प्रतिशत से अधिक आप सभी अपने क्षेत्र में अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण के लिए खर्च करेंगे।

यह भी पढ़े: लखनऊ में भू माफियाओं जलवा बरकरार, सरकारी तालाब पर भू माफियाओं ने किया कब्जा

 

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular