पंजाबी अभिनेता पर Rottweiler ने किया हमला, हाथ- पैर सहित कई जगह काटकर किया घायल

मेरठ: उत्तर प्रदेश में जंगली कुत्तों का आतंक थमता नजर नहीं आ रहा है। प्रशासन के आदेश के बाद भी नगर-निगम इन कुत्तों पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है। लोग अभी भी इन खूंखार जानलेवा कुत्तों को पालने से बाज नहीं आ रहे हैं। जी हां ऐसा ही मामला सामने आया है। मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र के गायत्री ड्रीम कॉलोनी से, जहां रोहित रात के समय बाहर टहलने आया था। इसी दौरान रोहित ने देखा कि खूंखार नसल का रॉटविलर (Rottweiler) स्ट्रीट डॉग पर हमला कर रहा है। रोहित स्ट्रीट डॉग को बचाने के लिए दौड़े तो, खूंखार रॉटविलर (Rottweiler) ने रोहित पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसके बाद ब-मुश्किल वो अपनी जान बचा कर वहां से भागे।

यह भी पढ़े: समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के ट्विटर हैंडल संचालक गिरफ्तार