Sunday, December 15, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशहनुमानगढ़ी मंदिर में साधु की गला रेत कर हत्या, मचा हड़कंप

हनुमानगढ़ी मंदिर में साधु की गला रेत कर हत्या, मचा हड़कंप

अयोध्या: भगवान राम की भूमि अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर (Hanumangarhi Temple) में एक साधु की गला रेत कर हत्या (Murder) के बाद हड़कंप मच गया। साधु राम सहारे दास हनुमानगढ़ी की बसंतिया पट्टी के संत दुर्बल दास के शिष्य थे। साधु की गला रेत कर हत्या के बाद गुरुवार की सुबह  इलाके में सनसनी फैल गयी।

घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही आईजी और एसएसपी सहित कई पुलिस अफसर हनुमानगढ़ी परिसर पहुंचे। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अंबेडकरनगर के भीटी में करीब 10 बीघा जमीन के स्वामित्व को लेकर हत्या (Murder) की घटना को अंजाम दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घटना के समय परिसर में सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए गए थे। मंदिर परिसर में रहने वाला एक युवक घटना के बाद से ही गायब चल रहा है। उस युवक पर हत्या की आशंका जताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कैंपस में रहने वाला ऋषभ शुक्‍ला नामक युवक घटना के बाद से ही गायब चल रहा है।

उस पर हत्‍या का शक जताया जा रहा है। हनुमानगढ़ी मंदिर के प्रवेश द्वार के पास स्थित कमरे में साधु राम सहारे दास रहते थे। इसी कमरे में उनका शव मिला है। उनके गले पर गहरे निशान पाए गए हैं। पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम भी घटना की छानबीन में जुटी हुई है।

यह भी पढ़े: हत्या के मामले में दोषी को आजीवन कारावास

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular