बिजनौर: जनपद के स्योहारा थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया। यहां एक स्कूल बस (School Bus) के नहर में पलटने के कारण एक बच्चे की मौत हो गई है जबकि अन्य कई घायल हुए हैं। घटना की सूचना पर सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं हादसे की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार गांव सदाफल स्थित एनएस इंटरनेशनल स्कूल की बस छुट्टी के बाद बच्चों को छोड़ने के लिए उनके घर जा रही थी कि चालक कृपाल सिंह की लापरवाही से बस (School Bus) बड़ी नहर में गिर कर पलट गई। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।
आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और नहर में घुस कर बच्चों को बस से निकाला। गनीमत रही कि नहर में पानी नहीं चल रहा था। घटना में एक दर्जन छात्र-छात्राएं घायल हो गए। सभी को निजी चिकित्सक के भर्ती कराने के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया। उपचार के दौरान एक छात्र लक्की (8) पुत्र महेश निवासी अलियारपुर की मौत हो गई है। स्कूल बस नहर में गिरने से हुई एक छात्र की मौत व दो दर्जन से अधिक घायल छात्रों के सैकड़ों परिजनों ने थाने का घेराव किया। उन्होंने आरोपी बस चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की।
यह भी पढ़े: आइकॉनिक बिल्डिंग के तौर पर हो वाराणसी और गोरखपुर के कमिश्नरी कार्यालयों की पहचान: CM योगी