Saturday, December 14, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशस्कूल बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटी, दो छात्रों की मौत

स्कूल बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटी, दो छात्रों की मौत

गोरखपुर: सिकरीगंज थाना क्षेत्र के उधनापार के पास शुक्रवार की सुबह डंपर को ओवरटेक करने के चक्कर में स्कूल बस (School Bus) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। हादसे में सगुआ गांव निवासी सातवीं की छात्रा प्रतिभा (14) और मठिया बारीगांव निवासी साक्षी पांडेय (8) की मौत हो गई। वहीं आठ बच्चे घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई थी। उधर, घटना के बाद ग्रामीणों ने जाम लगा दिया है।

जानकारी के मुताबिक, उधनापार में स्थित यूएस सेंट्रल एकेडमी स्कूल की बस (School Bus) अलग-अलग गांव के बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। स्कूल से महज तीन सौ मीटर पहले डंपर को ओवरटेक करने के चक्कर में स्कूल बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई।

हादसे में साक्षी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रतिभा को जिला अस्पताल भेजा गया। रास्ते में उसकी भी मौत हो गई। इसके अलावा घटना में घायल छात्रों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये हुए हैं घायल

1- आयुष (14) पुत्र शिवकुमार निवासी तिवारीपुर,सिकरीगंज।
2- अभिनव (14) पुत्र राकेश सिंह निवासी हरिहरपुर, सिकरीगंज।
3- अंश (13) पुत्र शिवकुमार निवासी तिवारीपुर, सिकरीगंज।
4- रौनक (12) पुत्र गोपाल चंद, निवासी नरायनपुर, सिकरीगंज।
5- प्रज्ज्वल (13) पुत्र गोपाल चंद निवासी- नरायनपुर, सिकरीगंज।
6- मानवी शुक्ला (7) पुत्री योगेश शुक्ल निवासी सहुआ, सिकरीगंज।
7- श्रेया (8) पुत्री दीनानाथ निवासी सहुआ, सिकरीगंज।

यह भी पढ़े: IGRS पर शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर चला CM योगी का हंटर

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular