लखनऊ। यूपी के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से लगातार भारी बारिश (Heavy Rain) हो रही है। इसी बीच बुलंदशहर के डीएम ने 10 जुलाई से एक से 12वीं तक के सभी विद्यालयों में अवकाश की घोषणा कर दी है। इसके अलावा गौतमबुद्ध नगर और बागपत में भी 10 जुलाई को सभी विद्यालय बंद रहेंगे। प्रदेश के लगभग सभी जिलों में रुक-रुककर धीमे से तेज बारिश हो रही है। कई जिलों में तो मौसम विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार अभी 14 जुलाई तक बारिश से राहत नहीं मिलेगी।
गौतमबुद्ध नगर में 10 जुलाई तक विद्यालय बंद रहेंगे
गौतमबुद्ध नगर में भारी बारिश (Heavy Rain) और मौसम विभाग द्वारा जारीअलर्ट के बाद जिलाधिकारी ने 10 जुलाई को सभी स्कूलों में अवकाश के लिए आदेश जारी किया है। बता दें कि मौसम विभाग ने गौतम बुद्ध नगर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार ने 10 जुलाई को कक्षा एक से कक्षा 12 तक के सभी विद्यालयों को बंद करने का आदेश दिया है।
बागपत में 16 जुलाई को स्कूल बंद रहेगा
बागपत में भी भारी बारिश (Heavy Rain) के चलते डीएम जितेंन्द्र प्रताप सिंह ने 10 और 11 जुलाई को कक्षा एक से कक्षा 12 तक के सभी विद्यालयों को बंद करने का आदेश दिया है। बता दें कि पिछले दिनों बागपत में भारी बारिश के चलते काफी फसलें बर्बाद हुईं। यहां पर शनिवार सुबह से रुक-रुककर बारिश हो रही है।
गौरतलब है कि यूपी में दक्षिण-पश्चिम मानसून के कारण भारी बारिश हो रही है। रविवार नौ जुलाई को प्रदेश में भारी बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के 68 जिलों में बारिश हुई। जबकि पूरे प्रदेश में औसतन 13.6 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य से 56 फीसदी अधिक है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पूर्वी और मध्य यूपी के मुकाबले अधिक बारिश हुई।
रविवार को इन जिलों में सर्वाधिक वर्षा
wea बहेड़ी में 13 सेंटीमीटर, जबकि संभल, सहारनपुर के बेहट, मुरादाबाद और सहारनपुर में 8-8 सेंटीमीटर, बड़ौत (बागपत), फिरोजाबाद के जसराना, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, बरेली के नवाबगंज और मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना में 6-6 सेंटीमीटर बारिश रिकार्ड की गई।
यह भी पढ़े: सपा में बढ़ेगा शिवपाल यादव का कद, राज्य कार्यकारिणी में सहयोगियों को मिलेगी जगह