Wednesday, July 2, 2025
Homeउत्तर प्रदेशयूपी में सीनियर IAS अफसरों के तबादले, रवि कुमार ग्रेटर नोएडा के...

यूपी में सीनियर IAS अफसरों के तबादले, रवि कुमार ग्रेटर नोएडा के नए सीईओ

लखनऊ। योगी सरकार (Yogi Government) ने एक बार फिर देर रात चार वरिष्ठ IAS अधिकारियों के तबादले (Transfer) कर दिए हैं। गोरखपुर के मंडलायुक्त रवि कुमार एन जी को ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण का सीईओ बनाया गया है। सचिव नगर विकास रंजन कुमार का तबादला सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के पद पर कर दिया गया है।

सचिव स्वास्थ्य रविंद्र कुमार को सचिव नगर विकास बनाया गया है। ऋतु माहेश्वरी से ग्रेटर नोएडा CEO पद हटाया गया। हालांकि वह नोयडा अथॉरिटी की CEO बनी रहेगी।

योगी सरकार (Yogi Government)  लगातार पिछले कुछ दिनों से अखिल भारतीय स्तर के पुलिस एवं प्रशासनिक स्तर के अधिकारियों का तबादला (Transfer) कर रही है। इनमें जिले के स्तर अधिकारी से लेकर कमिश्नरी स्तर तक के अधिकारी शामिल हैं। अब तक कई जनपदों के पुलिस कप्तान से लेकर कलेक्टरों का तबादला (Transfer) हो चुका है। बड़े पैमाने पर मंडलायुक्त भी इधर से उधर किए गए हैं।

इनका भी हुआ तबादला (Transfer) 

रविवार 9 जुलाई को शासन की ओर से जारी आदेश में जिन अन्य सीनियर आईएएस अधिकारियों के नाम शामिल हैं, वो हैं रवींद्र कुमार और रंजन कुमार। रवींद्र कुमार को नगर विकास विभाग का सचिव बनाया गया है। वहीं, रंजन कुमार को चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग का सचिव बनाया गया है।

यह भी पढ़े: हिस्ट्रीशीटर पर हमलावरों ने बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, हत्या कर हुए फरार

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular