लखनऊ: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन का आज लखनऊ में निधन हो गया। उन्होंने डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल में आखिरी सांस ली। बता दें कि वह लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। इससे पूर्व भी उन्हें उत्तर प्रदेश विधानमंडल (UP Legislative Council) के सत्र के दौरान 16 दिसंबर को सीने में दर्द की शिकायत होने के बाद केजीएमयू के लॉरी कॉडियोलॉजी विभाग में भर्ती कराया गया था, जहां उनसे मिलने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) पहुंचे।
विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन (Samajwadi Party ) के निधन पर सीएम योगी ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन का निधन अत्यंत दुखद है। उनकी आत्मा को शांति मिले और शोकाकुल परिवार को दुख सहने की शक्ति मिले।
यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश सरकार ने तत्काल प्रभाव से रात का कर्फ्यू हटाया