मिशन 2024 के लिए यूपी से शंखनाद: गाजीपुर से जेपी नड्डा करेंगे दूसरी पारी का आगाज

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को कार्यकाल विस्तार मिलना तय माना जा रहा है। माना जा रहा है कि जेपी नड्डा अध्यक्ष (BJP President) के तौर पर अपनी दूसरी पारी के साथ बीजेपी के मिशन 2024 का शंखनाद प्रदेश के गाजीपुर से करेंगे। नड्डा 20 जनवरी को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए गाजीपुर से भाजपा के चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। कयास हैं कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यकाल विस्तार को मंगलवार राष्ट्रीय कार्यकारिणी (BJP National Executive Meeting 2023) की बैठक में आज मंजूरी मिल जाएगी।


बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक का आखिरी दिन है। बैठक के पहले दिन 2024 के एक्शन प्लान पर चर्चा हुई है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का कहना है कि अगर लोकसभा चुनाव में भाजपा को जीत पानी है तो इसकी शुरुआत 2023 होने वाले 9 राज्यों के विधानसभा चुनाव से करनी होगी। मीटिंग में सीएम योगी आदित्यनाथ और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। बैठक का समापन पीएम मोदी के संबोधन से होगा।

यह भी पढ़े: स्कूली बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर DM का आदेश, एक बार एक्सीडेंट कर चुके ड्राइवर बर्खास्त किए जाएं