Thursday, December 12, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशरूपये के लेन देन का ऑडियो वायरल होने पर एसआई निलंबित

रूपये के लेन देन का ऑडियो वायरल होने पर एसआई निलंबित

बरेली: उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के शेरगढ़ थाने में तैनात एसआई के अपने साथी के साथ रूपये के लेन देन को लेकर हुए वायरल ऑडियो का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) घुले सुशील चंद्रभान ने दोनों को शनिवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित (Suspended) कर दिया।

एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने जानकारी दी कि शेरगढ़ थाने में तैनात एसआई सूरजभान सिंह और एसआई रणधीर सिंह का सोशल मीडिया पर आडियो वायरल हो गया। एसआई सूरजभान सिंह साथी एसआई रणधीर सिंह के लिए जनता के व्यक्ति से 10 हजार रुपये के लेन देन संबंध में बातचीत कर रहे है।

वायरल आडियो का संज्ञान लेने के बाद एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता, उदण्डता, स्वेच्छाचारिता एवं कदाचार का परिचय देने के कारण दोनों एसआई को तत्काल प्रभाव से निलंबित (Suspended) कर दिया है। निलंबित की कार्रवाई से थाने में हड़कंप मच गया है। सूत्रों ने बताया कि एक मुकदमे के मामले में फरियादियों के पक्ष में रिपोर्ट लगाने को लेकर रुपए मांगे गए थे।

यह भी पढ़े: बलरामपुर अस्पताल के मेकओवर की तैयारी, सर्जरी वॉर्ड होगा मॉडर्न इक्विप्मेंट्स से लैस

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular