Monday, December 16, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशसिंगर फरमानी नाज के पिता और भाई ने किया कत्ल, इस वजह...

सिंगर फरमानी नाज के पिता और भाई ने किया कत्ल, इस वजह से चचेरे भाई को उतरा मौत के घाट

मुजफ्फरनगर। सिंगर और यूट्यूबर फरमानी नाज (Singer Farmani Naz) के पिता और भाई समेत चार लोगों को उनके चचेरे भाई की हत्या के मामले में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस का कहना है कि फरमानी के पिता और भाई ने अवैध संबंधों के शक में फरमानी के चचेरे भाई की हत्या कर दी।

दरअसल, बीती 5 अगस्त को रतनपुरी थाना क्षेत्र के गाँव मौहम्मदपुर माफ़ी निवासी सिंगर फरमानी नाज  (Farmani Naz) के चचेरे भाई खुर्शीद की चाकू मारकर बाइक सवार कुछ बदमाशों द्वारा हत्या कर दी गई थी। जिसके चलते इस मामले में उस समय पुलिस ने मृतक खुर्शीद के पिता वली मौहम्मद की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध धारा 302 में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए थे। इस घटना के खुलासे को लेकर मुजफ्फरनगर एसएसपी संजीव सुमन के द्वारा कई टीमों का गठन किया गया था। जिसमें आज इस मामले में सिंगर फरमानी नाज़  (Farmani Naz) के पिता आरिफ़ और भाई फ़रमान के साथ दो अन्य अभियुक्त फरियाद और जाकिर को गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल दो चाकू और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

एसपी ने बताया कि चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं एक अन्य आरोपी शाकिर फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। पूछताछ के दौरान फरमान ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी के साथ खुर्शीद के अवैध संबंध थे, इसी वजह से उसने उसकी हत्या कर दी।

हर-हर शंभू गाकर सुर्खियों में आई थीं फरमानी नाज  (Farmani Naz)

बता दें कि पिछले साल सिंगर फरमानी नाज  (Farmani Naz) ने भगवान शिव की स्तुति करने वाला एक भक्ति गीत ‘हर हर शंभू’ गाया था, जिसके बाद उन पर कई तरह के कमेंट किए जाने लगे थे। देवबंद के एक मौलवी ने इसे गैर-इस्लामिक निषिद्ध करार दिया था।

मुजफ्फरनगर की रहने वाली फरमानी नाज  (Farmani Naz) के यूट्यूब पर 45 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं, उन्होंने कहा था कि कलाकारों का कोई धर्म नहीं होता और उन्होंने ‘हर-हर शंभू’ गाकर कोई गलती नहीं की है। सिंगर फरमानी नाज ने सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के सीजन 12 में भी हिस्सा लिया था।

क्या था पूरा मामला

एसपी ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बीते 5 अगस्त को मोहम्मदपुर माफी गांव के बाहर शाम को खुर्शीद नाम के लड़के की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मृतक खुर्शीद के पिता वली मोहम्मद की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध धारा 302 में केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एसओजी सहित तीन टीमों का गठन किया था। तीनों टीमों ने जांच-पड़ताल की। इसके बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना में प्रयुक्त बाइक और चाकू बरामद कर लिए गए हैं। मृतक फरमानी नाज का चचेरा भाई था।

यह भी पढ़े: NIA का पीएफ़आई पर बड़ा एक्शन, लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में छापेमारी

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular