Thursday, December 12, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशड्यूटी में लापरवाही के चलते छह पुलिसकर्मी निलंबित

ड्यूटी में लापरवाही के चलते छह पुलिसकर्मी निलंबित

आजमगढ़: जिले में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने जांच के बाद आज अपने ही महकमे के 06 पुलिस कर्मियों को निलंबित (Suspended) कर दिया है । पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि नगर निकाय चुनाव-2023 का मतदान 11मई एवं मतगणना 13 मई को प्रस्तावित है।

नगर निकाय चुनाव जैसे महत्वपूर्ण ड्यूटी के समय बिना कारण बताए और बिना सूचना दिए लगातार अनुपस्थित रहने, कर्तव्य पालन में घोर लापरवाही, उदासीनता एवं स्वेच्छाचारिता बरतने के आरोप में जिन 6 आरक्षियों को निलम्बित (Suspended) किया गया है।

निलंबितों में थाना पवई से 02, मुबारकपुर से 01, रौनापार से 01, मेंहनगर से 01 व थाना सरायमीर के 01 हैं। इसमें पवई के आरक्षी सुनील कुमार निर्मल, अभिषेक कुमार पांडे मुबारकपुर थाने के आरक्षी विशाल मल्ल, रौनापार थाने के आरक्षी कीर्ति कुमार सिंह ,मेहनगर थाने के आरक्षी सूर्यकांत यादव ,सरायमीर थाने के आरक्षी दिनेश कुमार निलम्बित किये गये ।

यह भी पढ़े: तमंचा बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़, एक गिफ्तार

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular