Monday, January 6, 2025
Homeउत्तर प्रदेश147 ग्राम स्मैक सहित तस्कर गिरफ्तार

147 ग्राम स्मैक सहित तस्कर गिरफ्तार

बहराइच: उत्तर प्रदेश में बहराइच ज़िले के रुपईडीहा स्थित भारत-नेपाल सीमा पर गश्त के दौरान एसएसबी और पुलिस जवानों ने रविवार को एक नेपाली तस्कर को गिरफ्तार (Arrested) कर उसके कब्जे से 147 ग्राम स्मैक बरामद की। एसएसबी 42वीं वाहिनी के डिप्टी कमांडेंट अनिल कुमार यादव के निर्देश पर रूपईडीहा चौकी के जवान पुलिस बल के साथ गश्त कर रहे थे। संयुक्त गश्त दल ने चकिया मोड़ के पास एक नेपाली अभियुक्त को 147 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा (Arrested)।

पूछताछ के दौरान उस व्यक्ति ने अपना नाम राजेश गिरी पिता कंछेद गिरी निवासी ग्राम गोसाई पुरवा, थाना जीपरवा, जिला बांके नेपाल बताया। साथ ही स्मैक तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी बरामद किया गया। डिप्टी कमांडेंट ने बताया कि आरोपी बरामद दो पहिया वाहन से तस्करी को अंजाम देता था और वह बरामद हीरोइन को नेपाल में जाकर वहाँ ग्राहको को छोटी मात्रा में बेचने वाला था।

यह भी पढ़े: G-20 देशों के विदेशी मेहमानों का काशी में भव्य स्वागत

RELATED ARTICLES
- Download App -spot_img

Most Popular