कानपुर हिंसा मामले में अबतक 50 आरोपी गिरफ्तार, प्रिंटिंग प्रेस का मालिक भी गरफ्तार

कानपुर: कानपुर शहर में हिंसा मामले कानपुर पुलिस कमिश्नर ने बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि अब तक इस मामले में 50 गिरफ्तारी हो चुकी है और जो प्रिंटिंग प्रेस के मालिक शंकर लाल रहमानी को हिरासत में लिया गया तो हम लोग इस बात की जांच कर रहे थे कि जो बाजार बंदी पोस्टर छपे वह कहा छपे थे अभी पूछताछ जारी है।


हयात जफर हाशमी की पत्नी जारा हयात के द्वारा किये गए दावों पर कमिश्नर ने कहा कि इन सब बातों की जांच के लिए ही एसआईटी बनी है जो जांच कर रही। अभी कुछ बोलना जल्दबाजी है। यूपी एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने भी कानपुर की घटना पर बयान दिया। उन्होंने कहा, “मंगलवार तक 38 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। जबकि रात को 12 और लोग गिरफ्तार हुए हैं। हमने वीडियो फुटेज के आधार पर लोगों की पहचान कर ली है। ये घटना पूरी साजिश के तहत हुई है। ऐसा ही सीएए और एनआरसी के वक्त किया गया था। कुछ लोग ऐसे हैं जो प्रदेश की शांति व्यवस्था भंग करना चाहते हैं। लेकिन हम स्पष्ट कर देते हैं कि आम लोगों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं होगा।”

यह भी पढ़े: कैबिनेट मंत्री चन्दन राम दास की अध्यक्षता में विभागीय समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई