लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने स्थानीय प्राधिकारी विधान परिषद चुनाव (MLC) के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया है। घोषित की गयी सूची में प्रथम चरण में 28 और द्वितीय चरण में 6 प्रत्याशियों के नाम हैं। सपा ने दो सीटें ( बुलंदशर और मेरठ-गाजियाबाद) जयंत चौधरी की राष्ट्रीय लोकदल को दी है। यूपी विधान परिषद (MLC) में स्थानीय निकाय कोटे की 36 सीटों के लिए 9 अप्रैल को मतदान होना है। वहीं, 21 मार्च नामांकन की आखिरी तारीख है। वहीं, अब तक भारतीय जनता पार्टी 30 कैंडिडेट का ऐलान कर चुकी है।
यह भी पढ़े: विवेक अग्निहोत्री ने हरियाणा के CM से कश्मीर फाइलों की अवैध स्क्रीनिंग रोकने का अनुरोध किया