Tuesday, April 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपैसा मांगने पर सपा नेता ने दुकानदार को मारी गोली, हालत गंभीर

पैसा मांगने पर सपा नेता ने दुकानदार को मारी गोली, हालत गंभीर

चंदौली: जिले में बुधवार समाजवादी पार्टी के नेता ने पान व्यवसायी को गोली (Shot) मार दी है। सपा नेता गुड्डू पाठक ने बकाये के तकादा के विवाद में कई राउंड फायरिंग कर पान व्यवसायी जगदीश चौरसिया को गोली मार दी। गोली लगने से जगदीश गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं गोली की आवाज सुनते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई। फौरन आसपास के लोगों ने जगदीश को अस्पताल एडमिट किया। जहां हालत ज्यादा गंभीर होने पर उन्हे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। जहां जगदीश की स्थिति गंभीर बनी हुई है। बता दें कि ये घटना मुगलसराय कोतवाली के बीआईपी रेलवे गेट के पास देर रात की है।

व्यापारी जगदीश चौरसिया स्टेशन के सामने पान की दुकान लगाते हैं। उनकी दुकान काफी साल पुरानी है। बुधवार को सपा नेता पान दुकान पर पान खाने पहुंचा था। सपा नेता गुड्डू पाठक पर पहले भी पान के कुछ पैसे बकाया थे। इसी दौरान पान व्यापारी ने जब सपा नेता से पुराना पैसा जमा कराने की बात कही तो वो नाराज हो गया। दोनों के बीच कहासुनी हो गई और इसी बीच गु्स्से में आकर गुड्डू पाठक ने जगदीश पर कई राउंड फायरिंग कर दी। गोली जगदीश के पेट में लगी। गोली (Shot) की आवाज सुन इलाके में दहशत फैल गई। कई लोग मौके पर इकठ्ठा हो गए। वहीं लोगों को इकठ्ठा होता देख सपा नेता वहां से फरार हो गया। आसपास के लोग फौरन जगदीश को लेकर अस्पताल पहुंचे। हालत ज्यादा गंभीर होने पर उन्हे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीं घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है।

 

यह भी पढ़े: प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular