औरैया: उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के सदर क्षेत्र में शनिवार को हाईवे स्थित एक होटल से खाना खाकर बाइक से घर लौट रहे एक युवक को मिहौली के पास रोड पार करते समय तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार कुचल (Crushed) दिया।
हादसे की जानकारी होते ही पुलिस युवक को लेकर अस्पताल लेकर पहुंची, जहां से डॉक्टरों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में युवक की मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए जिला अस्पताल के बाहर जाम लगा दिया। पुलिस से भी तीखी झड़प हुई।
आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि शहर के रोहाई मोहल्ला निवासी अंकित यादव (28) दिन में खाना खाने के लिए हाईवे स्थित फौजी होटल पर गया था। खाना खाकर बाइक से घर लौट रहा था। मिहौली के पास सड़क पार कर औरैया की ओर आने लगा। इसी बीच तेज रफ्तार वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार कुचल (Crushed) दिया जिससे उसके दोेनों पैर व शरीर गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
हादसे की जानकारी पर पहुंची पुलिस उसे लेकर 50 शैया अस्पताल पहुंची। जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देख उसे कानपुर रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर कानपुर जा रहे थे, तभी उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़े: