Thursday, April 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअनर्गल मुद्दों की राजनीति करना सपा का स्वभाव: मायावती

अनर्गल मुद्दों की राजनीति करना सपा का स्वभाव: मायावती

लखनऊ: जनपद रायबरेली के ऊंचाहार में बीती सोमवार को स्वामी प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में एक जनसभा आयोजित हुई थी। सपा प्रमुख अखिलेश यादव की मौजूदगी में अमर्यादित नारे लगाए गए। इसका वीडियो सार्वजनिक होने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद इस मामले में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने बिना नाम लिए सपा प्रमुख पर हमला बोला है।

मायावती (Mayawati) ने बुधवार को अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने कहा कि सपा प्रमुख की मौजूदगी में ‘मिले मुलायम-कांशीराम, हवा में उड़ गए जय श्रीराम’ नारे को लेकर रामचरित मानस विवाद वाले सपा नेता पर मुकदमा होने की खबर आज सुर्खि़यों में है। वास्तव में यूपी के विकास व जनहित के बजाय जातिवादी द्वेष एवं अनर्गल मुद्दों की राजनीति करना सपा का स्वभाव रहा है।

यह हकीकत लोगों के सामने बराबर आती रही है कि सन् 1993 में कांशीराम ने सपा-बसपा गठबंधन मिशनरी भावना के तहत बनाई थी। किन्तु मुलायम सिंह यादव के गठबंधन का मुख्यमंत्री बनने के बावजूद उनकी नीयत पाक-साफ न होकर बसपा को बदनाम करने व दलित उत्पीड़न को जारी रखने की रही।

यह भी पढ़े: युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले जाएंगे जेल : CM योगी

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular