फर्रुखाबाद: उत्तरप्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के थाना एवं कस्बा नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात स्टाफ नर्स ने परिसर के क्वार्टर में फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली है।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि जिले के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तेरा सकवाई की निवासिनी गुंजन (31) का विवाह वर्ष 2015 में फिरोजाबाद के मोहल्ला कर्बला स्टेशन रोड निवासी शिवशंकर के साथ हुआ था। इसके साथ ही गुंजन की दूसरी बहन का विवाह शिवशंकर के सगेभाई रविशंकर के साथ हुआ था,जो फिरोजाबाद के मोहल्ला कर्बला स्टेशन रोड पर रह रहे है।
पुलिस ने बताया कि नवाबगंज थाना एवं कस्बा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात स्टाफ नर्स गुंजन अपने पति शिवशंकर के साथ सीएससी परिसर के क्वार्टर में ही रह रही थी। कल मंगलवार मध्यरात्रि में , स्टाफ नर्स गुंजन ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। इस दौरान उसके पति की चीख-पुकार सुनकर फार्मासिस्ट विजय पाल सिंह, एक्सरे टेक्नीशियन निमेश कुमार, अधीक्षक डॉ लोकेश शर्मा आदि मौके पर एकत्र हो गए।
इधर घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार, थानाध्यक्ष जेपी शर्मा अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और आत्महत्या किए जाने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू की। बाद में पुलिस ने आज तड़के करीब 2:30 बजे मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया । इसके बाद उसकी मां एवं परिजनों के आने पर शव का पंचनामा भर कर, पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल फतेहगढ़ भेज दिया गया।
यह भी पढ़े: आज का पंचांग व दैनिक राशिफल News Trendz पर: एस्ट्रो राजीव अग्रवाल के साथ