Thursday, April 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशस्वामी प्रसाद मौर्य के करीबी अरमान को STF ने हिरासत में लिया

स्वामी प्रसाद मौर्य के करीबी अरमान को STF ने हिरासत में लिया

 लखनऊ: सपा नेता और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। वह बीजेपी छोड़कर सपा में शामिल हुए लेकिन खुद भी चुनाव हार गए और सपा की सरकार भी नहीं बन पाई। अब उनके करीबी माने जाने वाले युवक अरमान खान को एसटीएफ (STF) लखनऊ की टीम ने उसके घर से हिरासत में लिया है।

एसटीएफ (STF) की टीम ने अरमान को कुशीनगर (Kushinagar ) के पडरौना स्थित उसके घर से मंगलवार को हिरासत में लिया है। इस खबर से हड़कंप मच गया। अरमान पर नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी के आरोप बताये जा रहे हैं। पिछली सरकार में स्वामी प्रसाद मौर्य के कैबिनेट मंत्री रहते हुए नौकरी के नाम पर अरमान पर कुछ लोगों से पैसा ऐंठने के आरोप हैं। एसटीएफ द्वारा अरमान को हिरासत में लिये जाने के बाद इसकी चर्चा तेज हो गई है कि कहीं जांच की आंच स्वामी प्रसाद मौर्य तक ना पहुंच आये।

यह भी पढ़े: जहांगीरपुरी में चला MCD का बुलडोजर, सुप्रीम कोर्ट ने लगाया स्टे

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular