Friday, April 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशगोल्डन टेंपल एक्सप्रेस में आतंकी होने की सूचना पर हड़कंप, मथुरा जंक्शन...

गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस में आतंकी होने की सूचना पर हड़कंप, मथुरा जंक्शन बना छावनी

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा में गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस ( Golden Temple Express) में आतंकी होने की सूचना पर अफरातफरी मच गई। आरपीएस, एसओजी, रेलवे सहित कई थानों की पुलिस स्टेशन पहुंच गई। स्टेशन परिसर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान यात्रियों के सामान को भी चेक किया गया। इससे यात्रियों में दहशत का माहौल रहा।

बुधवार को मथुरा स्टेशन पर अधिकारियों को सूचना मिली कि गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस ( Golden Temple Express) में आतंकी है। सूचना पल भर में पुलिस अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों को दे दी गई। देखते ही देखते स्टेशन परिसर छावनी में तब्दील हो गया। प्लेटफॉर्म पर चेकिंग जारी कर दी गई। स्टेशन पर एसपी सिटी समेत आरपीएफ, जीआरपी, डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता ने प्लेटफॉर्म नंबर दो और तीन को खंगाला।

गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस का मथुरा जंक्शन पर पहुंचने का समय 11:47 है। बुधवार को यह 10 मिनट की देरी से 11:57 पर पहुंची। आतंकी होने की सूचना पर आरपीएफ, जीआरपी और पुलिस बल के जवान ट्रेन के स्टेशन पहुंचते ही चढ़ गए। पूरी ट्रेन में चेकिंग की गई। इसके बाद करीब सात मिनट रुकने के बाद 12:04 बजे इसे यहां से रवाना किया गया।

यह भी पढ़े: 3 IAS अफसरों का तबादला, ऋति महेश्वरी बनीं आगरा की कमिश्नर

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular