बागपत: उत्तर प्रदेश में बागपत के बिनौली थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय एक छात्र ने बुधवार को गोली मारकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक छात्र माणिक चांदीनगर स्थित शरफाबाद के जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा ग्यारहवीं का छात्र था। वह तीन दिन की छुट्टी लेकर घर आया था। आज सुबह उसके पिता दीपेंद्र ने उसे जगाकर स्कूल जाने को कह दिया और वह खेत पर चले गए।
पिता द्वारा स्कूल जाने के लिए कहे जाने के बाद घर में रखे देशी पिस्टल से उसने अपने सिर में गोली मार ली। गोली की आवाज सुनते ही घर में अफरातफरी का माहौल बन गया। परिजनों ने किशोर को बड़ौत के एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां पर उसे दिल्ली स्थित एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
चिकित्सकों का कहना है कि अस्पताल में छात्र को मृत हालत में लाया गया था। इसके बाद बड़ौत स्थित आस्था हॉस्पिटल से छात्र के मरने की सूचना मीमो के माध्यम से बड़ौत कोतवाली पुलिस को दी गई। उधर, बिनौली पुलिस ने पिस्टल व एक खोखा कारतूस बरामद कर लिया है। पुलिस ने बताया कि छात्र ने देशी पिस्टल से खुदकुशी कर ली है। उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया।
यह भी पढ़े: देवरिया नरसंहार मामले में चार और गिरफ्तार