मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के कछवा क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या (Murder) कर दी और बाद में जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान (Suicide) दे दी। अपर पुलिस अधीक्षक श्री कांत प्रजापति ने बताया कि क्षेत्र के बजरडीहा गांव निवासी देवनाथ पटेल का पुत्र राजेश पटेल (40) ने आज सुबह अपनी पत्नी नीतू (36) की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी। उसके बाद राजेश ने खुद जहरीले प्रदार्थ का सेवन कर लिया।
परिजन उसे इलाज के लिए कछवा अस्पताल ले गए। डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे वाराणसी रेफर कर दिया। वाराणसी ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। उन्होने बताया कि हत्या और फिर आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। परिजनो से मिली जानकारी के अनुसार राजेश की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। उसको एक पुत्र और एक पुत्री है।
यह भी पढ़े: तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत