राम मंदिर में रामलला का हुआ सूर्याभिषेक, देखें भव्य और दिव्य नजारा

अयोध्या: राममंदिर में रामलला ( Ramlala ) की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहली रामनवमी है। भगवान श्रीराम का सूर्य तिलक हो गया है। सूर्य की किरणों से रामलला का सूर्याभिषेक (Surya Abhishek) किया गया। 500 साल के इतिहास में पहली बार श्रीराम का सूर्याभिषेक हुआ है। रामनवमी पर अयोध्या में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है। अयोध्या राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने कहा कि “मैं सभी को राम नवमी की शुभकामनाएं देता हूं। सफल प्रयास किए गए हैं और आज तय कार्यक्रम के अनुसार सूर्य की किरणें राम लला ( Ramlala ) की मूर्ति के माथे पर पड़ीं। ‘गरबा गृह’ पूरे देश में मनाया जा रहा है।\