लखनऊ: गजरौला थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां तैनात यूपी पुलिस (UP Police) के एक सिपाही ने महिला पुलिसकर्मी को गोली मार दी. महिला पुलिसकर्मी (Women Policeman) को गोली मारने के बाद आरोपी सिपाही ने खुद को भी गोली मारकर लहूलुहान कर लिया. वहीं इलाज के दौरान महिला सिपाही मेघा की मौत हो गई. घायल सिपाही को इलाज के लिए मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना सामने आने के बाद एसपी सुनीति ने आरोपी मनोज कुमार को निलंबित कर दिया है. एसपी के निर्देश पर आरोपी सिपाही के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है. उधर, आरोपी के खिलाफ विभागीय जांच के साथ ही बर्खास्तगी की कार्यवाही शुरू हो गई है
जांच के दौरान सामने आया है कि आरोपी सिपाही मनोज अपनी साथी महिला पुलिसकर्मी मेघा से शादी करने का दबाव डाल रहा था. वहीं मेघा के शादी से इनकार करने के बाद भी आरोपी सिपाही पीछा नहीं छोड़ रहा था. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, डायल 112 में तैनात सिपाही मनोज कुमार का महिला सिपाही मेघा के साथ पिछले कुछ समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों पुलिसकर्मी अलग-अलग थाना क्षेत्रों में ड्यूटी करते थे। दोनों अवंतिका नगर के किराये के एक मकान में साथ रहते थे. रविवार को दोनों के बीच मामूली कहासुनी हो गई थी. कहासुनी के बाद सिपाही मनोज ने युवती को गोली मार दी।