Sunday, December 15, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशकांवड़ यात्रा मार्ग की सफाई व्यवस्था रहेगी चाक-चौबंद, प्रमुख सचिव ने दिए...

कांवड़ यात्रा मार्ग की सफाई व्यवस्था रहेगी चाक-चौबंद, प्रमुख सचिव ने दिए निर्देश

लखनऊ। सावन में कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) के मद्देनजर नगर विकास विभाग ने सभी शहरी निकायों को निर्देश दिए हैं कि शिवालयों और कांवड़ यात्रा मार्ग पर सफाई कर्मचारियों की विशेष तैनाती की जाए। विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात (Amrit Abhijat) ने निर्देश दिए हैं कि कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) मार्ग क्षेत्र में ब्लीचिंग पाउडर, मैलाथियान डस्ट और चूने का नियमित छिड़काव हो। शिविर क्षेत्रों में एंटी लार्वा छिड़काव और फॉगिंग करवाई जाए।

अमृत अभिजात (Amrit Abhijat) ने सभी शहरी निकायों को निर्देश दिए हैं कि सफाई के बाद कूड़ा वहीं आसपास न रहने दिया जाए ताकि कांवड़ियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो।

उन्होंने कहा है कि सामुदायिक शौचालयों की दिन में दो बार सफाई और सैनिटाइजेशन की व्यवस्था अनिवार्य तौर पर की जाए।

उन्होंने निर्देश दिए हैं कि कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) मार्ग और शिविर क्षेत्रों में पीने के पानी के पर्याप्त इंतजाम हों। वाटर टैंकरों और प्याऊ की व्यवस्था की जाए।

कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) को जीरो प्लास्टिक इवेंट बनाने के प्रयास किए जाएं। जनसहयोग से श्रद्धालुओं के रात्रि विश्राम के लिए उचित व्यवस्था रहे। निराश्रित गोवंशों को गो आश्रय स्थलों में रखा जाएगा।

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular