हमीरपुर: शहर कोतवाली के मोहल्ला रमेड़ी में दंपत्ति में आपसी विवाद हो गया। इससे नाराज महिला ने जहरीला पदार्थ (Suicide) खा लिया। हालत गंभीर होने पर सदर अस्पताल से कानपुर रेफर किया गया। रास्ते में महिला की मौत होने पर एंबुलेंस में सवार पति ने भी जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसकी कानपुर ले जाते रास्ते में मौत हो गई। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा है।
शहर के रमेड़ी मोहल्ला निवासी आनंद निषाद (30) का पत्नी रितू (27) से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इससे नाराज महिला ने रविवार शाम जहरीला पदार्थ खा लिया। जैसे ही आनंद को जानकारी मिली वह आनन फानन उसे जिला अस्पताल लेकर गया। जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे कानपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।
इस पर पति उसे लेकर कानपुर जा रहा था तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। इससे दुखी आनंद ने भी जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसकी कानपुर पहुंचते ही मृत्यु हो गई। सीओ राजेश कमल ने बताया कि आनंद और उसकी पत्नी रितू की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई है। दोनों के बीच घरेलू विवाद बताया जा रहा है। कहा कानपुर में पंचायतनामा के बाद शवों का, पोस्टमार्टम कराया गया है। मृतक दंपत्ति के दो बच्चे हैं।
यह भी पढ़े: रुद्रप्रयाग में 77वें स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया