Thursday, December 12, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशफर्जी हस्ताक्षर करने वाला पेशकार निलंबित

फर्जी हस्ताक्षर करने वाला पेशकार निलंबित

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले की खुर्जा तहसील में पेशकार ने तत्कालीन तहसीलदार के फ़र्ज़ी हस्ताक्षर कर 177 वादों का निस्तारण कर दिया। मामला संज्ञान में आने पर जिलाधिकारी ने पेशकार को निलंबित (Suspended) कर एसडीएम सदर की अध्यक्षता में विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

जिलाधिकारी सीपी सिंह ने बताया कि वर्तमान में गोरखपुर में सब डिविजनल मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात संजय कुमार 23 फरवरी 2023 से 30जून 2023 तक खुर्जा में तहसीलदार के पद पर तैनात थे। इनके स्थानांतरण के बाद तहसीलदार के पेशकार दीपक गोयल ने बड़ी चालाकी से उनके फर्जी हस्ताक्षर बनाकर 177 वादों का निस्तारण कर पोर्टल पर अपलोड कर दिया था। मामला संज्ञान में आने पर संजय कुमार ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की थी।

जिलाधिकारी ने शुरुआती जांच के बाद पेशकार दीपक गोयल को निलंबित (Suspended) कर तहसील अनूपशहर संबद्ध कर दिया है तथा एसडीएम सदर देवेंद्र पाल सिंह की अध्यक्षता में विभागीय जांच की गई शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़े: Deepotsav: 47 घाटों पर आसमान को जमीन पर उतारेंगे 25 हजार वॉलेंटियर्स

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular