मैनपुरी: उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले के किशनी क्षेत्र में शादी के लिये परिजनो की अनुमति नहीं मिलने से खफा एक प्रेमी युगल ने पेड़ से लटक कर अपनी जान (Suicide) दे दी।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि क्षेत्र के गाँव त्रिलोकपुर निवासी अंकित कुमार (20) व निधी (18) के शव आज सुबह गाँव के बाहर बबूल के पेड़ पर लटके मिले। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग पिछले दो वर्ष से चलने की बात ग्रामवासियों द्वारा बताई गई है। शादी के लिए लड़की पक्ष तैयार नहीं था।
प्रेमी युगल ने गुरुवार की रात फेसबुक पर अपने प्रेम की स्टोरी भी लगाई थी।गांव वालों ने बताया कि लड़की के घर वाले शादी के लिए तैयार नहीं थे। गुरुवार की रात लड़की घर पर अकेली थी और अंकित भी रात को ट्रैक्टर से खेत जोतकर घर आया था। दोनों ने बबूल के पेड़ पर हाथ पकड़कर एक साथ फाँसी लगाकर मौत (Suicide) को गले लगा लिया। ग्रामवासियों के अनुसार दोनों के शरीर पर चोट के निशान घटना को संदिग्ध बता रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।