यूपी में स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस का नया स्टापेज इस स्टेशन पर होगा, बहराइच में ब्राड गेज पर जल्द दौड़ेगी ट्रेन

उन्नाव/बहराइच: जिले के रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. अब लखनऊ से दिल्ली के बीच चलने वाली स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस का ठहराव उन्नाव रेलवे स्टेशन पर भी होगा. अभी तक यह सुपरफास्ट ट्रेन लखनऊ से चलकर सीधे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर ही रुकती थी, जिससे उन्नाव के यात्रियों को सफर में खासी परेशानी होती थी. अब, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा दी गई अनुमति के बाद यह सुविधा संभव हो पाई है. वहीं बहराइच में ब्राड गेज पर ट्रेन दौड़ाने को लेकर रेल मंत्री ने सहमति दे दी है.

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी के उन्नाव सांसद डॉ. साक्षी महाराज ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि उन्नाव जैसे महत्वपूर्ण जिले में इस प्रमुख ट्रेन का ठहराव कराया जाए. उन्होंने यह तर्क दिया कि उन्नाव एक औद्योगिक, शैक्षिक और राजनीतिक दृष्टि से उभरता हुआ जिला है, जहां से प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग लखनऊ और दिल्ली की ओर सफर करते हैं. ट्रेन का ठहराव यहां के व्यापारियों, छात्रों, सरकारी कर्मचारियों और आम नागरिकों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद के अनुरोध पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए पत्र के माध्यम से उन्हें स्वर्ण शताब्दी का ठहराव उन्नाव में करने की मंजूरी की सूचना दी है. इससे न केवल उन्नाव के लोगों को सुविधा मिलेगी, बल्कि रेलवे को भी यात्री संख्या में वृद्धि के रूप में लाभ होगा.

indian railways swarn shatabdi express now have a stop in unnao

उल्लेखनीय है कि स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस देश की सबसे तेज़ और सुविधाजनक ट्रेनों में गिनी जाती है, जो राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बीच चलती है. अब तक उन्नाव के यात्रियों को इसके लिए लखनऊ या कानपुर जाना पड़ता था, लेकिन अब उन्हें अपने ही जिले से सीधा लाभ मिलेगा. सांसद साक्षी महाराज ने रेल मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि उन्नाव के लोगों की वर्षों पुरानी मांग को हमने संसद और मंत्रालय के समक्ष मजबूती से रखा और उसका परिणाम आज सामने आया है. यह ठहराव जिले के विकास और लोगों की सुविधा के लिए एक ऐतिहासिक कदम है.

उन्नाव रेलवे स्टेशन के अधिकारियों ने भी इस निर्णय की पुष्टि करते हुए कहा है कि ट्रेन के ठहराव के लिए आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और बहुत जल्द इसकी औपचारिक शुरुआत कर दी जाएगी. शहरवासियों और यात्रियों में इस निर्णय को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है.

बहराइच के नानपारा मैलानी रेल प्रखंड पर जल्द ही बड़ी लाइन की ट्रेन दौड़ेगी

जनपद के नानपारा मैलानी रेल प्रखंड पर जल्द ही बड़ी लाइन की ट्रेन दौड़ने लगेगी. अभी मीटर गेज (छोटी लाइन) की ट्रेनों का इस मार्ग पर संचालन होता है. इस रेल मार्ग पर कतर्नियाघाट जंगल पड़ने के चलते अभी तक इस प्रोजेक्ट को रोक दिया गया था मगर बीते 20 जून को बहराइच पहुंचे केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव से सांसद बहराइच डॉ. आनंद गोंड ने अनुमति दिलाए जाने की मांग की थी. अब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद को पत्र लिख कर जानकारी दी है.