यूपी: शादी पार्टी में दावत खाने पहुँचे युवक का संदिग्ध परिस्थितियों किचिन में पड़ा मिला शव, रॉयल रेजीडेंसी होटल की किचिन में शव पड़ा मिलने से फैली सनसनी, सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बन्नादेवी थाना इलाके के सारसौल स्थित रॉयल रेजीडेंसी होटल का मामला।
यह भी पढ़े: बर्खास्त कर्मचारियों को सुप्रीम कोर्ट से झटका, SC ने ठुकराई बहाली याचिका