Thursday, February 6, 2025
Homeउत्तर प्रदेशतेज रफ्तार कार रेलिंग तोड़कर गंडक नहर में गिरी, दो की मौत;...

तेज रफ्तार कार रेलिंग तोड़कर गंडक नहर में गिरी, दो की मौत; एक लापता

कुशीनगर: जिले में गुरुवार की देर रात बड़ा हादसा हो गया। रामकोला थाना के रामकोला-नौरंगिया मार्ग पर मुख्य पश्चिमी गंडक नहर (Gandak Canal) के दमोदरी पुल के समीप एक कार (Car Falls) अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। कार सवार चार लोगों में से दो की मौत हो गई। एक शख्स लापता है, जबकि एक युवक किसी तरह तैरकर बाहर निकल सका, जिसका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामकोला में चल रहा है।

बताया जा रहा है कि रामकोला थाना क्षेत्र के दमोदरी पुल के पास मुख्य पश्चिम गंडक नहर में बृहस्पतिवार की देर रात एक कार अनियंत्रित होकर गिर (Car Falls) गई। उसमें सवार सुबोध मणि निवासी बंधवा किसी तरह गाड़ी से निकल कर शोर मचाया। बाकी सवार गुड्डू यादव निवासी बंधवा व मनोज यादव निवासी बमनौली की पानी में दम घुटने से मौत हो गई।

वहीं कार में सवार चौथे व्यक्ति भीम सिंह निवासी चखनी भूमिहारी पट्टी लापता हैं, उनकी तलाश चल रही है। हादसे के बाद से उनके घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। ट्रैक्टर से खींचकर कार को नहर से निकाला गया। बताया जा रहा कि कार किसी की मांगकर ले गए थे।

 

यह भी पढ़े:  तीन लाख से अधिक के गांजे के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular