Thursday, February 6, 2025
Homeउत्तर प्रदेशचार टाइम बम के साथ STF के हत्थे चढ़ा युवक, महिला ने...

चार टाइम बम के साथ STF के हत्थे चढ़ा युवक, महिला ने दिया था ऑर्डर

मुजफ्फरनगर: STF मेरठ की टीम ने मुजफ्फरनगर के खालापार इलाके से एक युवक को दबोच कर चार टाइम बम (Time Bombs) बरामद किए हैं। पुलिस टीम आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है। मेरठ से बम निरोधक दस्ता भी बुलाया गया है। हालांकि, पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी कहने से बच रही है। बताया गया कि ये टाइम बम मुजफ्फरनगर में ही बनाए जा रहे थे।

एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने शुक्रवार सुबह मुजफ्फरनगर के खालापार इलाके से एक आरोपी जावेद को गिरफ्तार किया है, उसके पास से चार टाइम बोतल बम (आईईडी) बरामद किए गए हैं। एसटीएफ की टीम आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है, इन बम (Time Bombs) का इस्तेमाल किसी सुनियोजित षड्यंत्र में किया जाना था।

जावेद ने पूछताछ में कबूल किया है कि यह बम खालापार इलाके में ही रहने वाली एक महिला ने ऑर्डर देकर बनवाए थे। टीम महिला की तलाश में जुटी है।

एसटीएफ के एसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि इससे पहले भी यह टाइम बम बना चुका था। जावेद के दादा का पटाखे बनाने का काम था। उसने दादा से बम बनाना सीखा। इसके बाद यूट्यूब आदि के माध्यम से उसने आईईडी बम बनाना सीख लिया।

 

यह भी पढ़े: यूपी में फिर लागू हुआ एस्मा एक्ट, विभागों, निगमों और प्राधिकरणों में तत्काल प्रभाव से लागू

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular