UP में इन 11 राज्यों से आने वाले यात्रियों पर बढ़ेगी सख्ती, कोविड रिपोर्ट दिखाने के बाद ही मिलेगी इंट्री

लखनऊ: यूपी (UP) में कोरोना के नियंत्रण की बनी स्थिति को देखते हुए प्रदेश सरकार किसी तरह का मौका नहीं लेना चाहती है। इसके लिए प्रदेश सरकार ने अब कोविड की उच्च पॉजिटिविटी दर वाले राज्यों से आने यात्रियों को प्रदेश में आने पर कोविड रिपोर्ट या कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने का प्रमाण पत्र दिखाने की शर्त रख दी है।

इसके तहत अब महाराष्ट्र सहित, मणिपुर, मिजोरम, केरल, मेघालय, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, गोवा, उड़ीसा व आंध्र प्रदेश से आने वाले यात्रियों को कोविड टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट या फिर कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग जाने का प्रमाण पत्र दिखाना होगा। वही प्रदेश सरकार का दावा है कि यूपी (UP) सर्वाधिक कोविड टेस्टिंग करने वाला राज्य है। अब तक यहां 6 करोड़ 45 लाख 02 हजार 956 कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है।

News  Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।

यह भी पढ़े: https://CM धामी ने समाज सेवी स्व. मांगेराम अग्रवाल की 18 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर शिशु विद्या मंदिर के परिसर में पौधा रोपण किया