CM योगी आदित्यनाथ के साथ आज शपथ ले सकते हैं यह चेहरे

लखनऊ: योगी आदित्यनाथ आज उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री (CM) पद की शपथ लेंगे । आज शाम 4 बजे लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन होगा । योगी सरकार में फिर से केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा को डिप्टी सीएम (CM)बनाया जा सकता है । इसके अलावा महेंद्र सिंह और असीम अरूण का भी मंत्री बनना तय माना जा रहा है । सूत्रों के मुताबिक योगी आदित्यनाथ के साथ 46 मंत्री ले सकते हैं शपथ । 7 महिलाएं भी मंत्री बनाई जा सकती हैं। युवा चेहरों को तरजीह दी जाएगी ।

 


योगी कैबिनेट में इन मिल सकती है जगह 

ब्रजेश पाठक, जेपीएस अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, असीम अरुण, कपिल देव अग्रवाल, रविंद्र जायसवाल, नरेंद्र कश्यप, नंद कुमार नंदी, धर्मपाल सिंह, भूपेन्द्र सिंह और धर्मवीर प्रजापति को मंत्री बनाए जाने की संभावना है । वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मंत्री बनाए जा सकते हैं । सूत्रों ने बताया है कि योगी के मंत्रिमंडल में 5 महिला मंत्रियों के रहने की उम्मीद है, जिनमें बेबी रानी मोर्य, सरिता भदौरिया, अंजला माहौर, का नाम शामिल किया जा सकता है । इसके साथ ही अपना दल के आशीष पटेल और निषाद पार्टी के संजय निषाद को भी मंत्री बनाया जा सकता है।

दिनेश शर्मा समेत 22 मंत्री बाहर हो सकते हैं

उत्तर प्रदेश की सियासत से बड़ी खबर आई है। योगी सरकार की दूसरी पारी में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा समेत 22 मंत्री बाहर हो सकते हैं। वहीं 5 महिलाओं को मौका मिलेगा। अपना दल के आशीष पटेल भी मंत्री बनेंगे।

यह भी पढ़े: 27 मार्च से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को फिर से शुरू करेगा भारत