लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने पूर्व उप प्रधानमंत्री व गृहमंत्री लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) को रविवार को ”भारत रत्न” (Bharat Ratna) से सम्मानित किए जाने पर बधाई दी। अपने सोशल मीडिया अकाउंट ”एक्स” पर सीएम योगी (CM Yogi) ने लिखा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा आज ”भारत रत्न” से विभूषित होने पर भाजपा परिवार के वरिष्ठ सदस्य एवं हम सभी के मार्गदर्शक, पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को हार्दिक बधाई! यह अलंकरण उनकी लोक-निष्ठा, ”राष्ट्र प्रथम” की भावना एवं ”एक भारत-श्रेष्ठ भारत” के निर्माण में उनके अविस्मरणीय योगदानों का सम्मान है।