आजमगढ़: उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ पुलिस ने शनिवार को अंतरराज्यीय ठग गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार (Arrested)कर नगदी और अन्य दस्तावेज बरामद किये।
पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल ने बताया कि शहर के बदरका मोहल्ला निवासी सुरेंद्र लाल श्रीवास्तव ने शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था कि अनिल चौधरी, विनीता शर्मा, घनश्याम राय एवं कौशल श्रीवास्तव ने फोन पर खुद को रिजर्व बैंक (RBI) का अधिकारी बताते हुए जीवन बीमा पालिसी की मैच्योरिटी का 22 लाख 39 हजार रुपए कूटरचित दस्तावेज दिखाकर टैक्स जमा कराने के नाम पर अपने बैंक खाते में जमा करा लिए गए।
इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और अपराध शाखा के निरीक्षक नंद कुमार तिवारी विवेचना सौंपी । विवेचना के दौरान तीन आरोपियों अजय सिंह उर्फ अनिल, दीपक शर्मा, फराज सेख का नाम प्रकाश में आया।
इसी दौरान पुलिस ने जरिए मुखबिर की सूचना पर रोडवेज स्थित एक होटल से उक्त तीनों आरोपियों को गिरफतर कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से कुल 25780 रूपये ,15 मोबाइल, सात रजिस्टर ,एक मोहर, चेक बुक, रेलवे टिकट तीन व आधार कार्ड, पैनकार्ड तथा मोटर साइकिल जमा करने की रसीद, विभिन्न कम्पनियों के एटीएम कार्ड आदि सामान बरामद किया।
एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बतया कि आरबीआई (RBI) और इश्योरेंस कंपनी का अधिकारी बनकर ठगी करने वाले गैंग का खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफतार (Arrested) किया गया है। इनके खिलाफ जल्द ही चार्जशीट न्यायालय में प्रेरिष कर कडी से कडी सजा दिलाई जायेगी।
यह भी पढ़े: मऊ में माफियागिरी के कोढ को इस बार दूर करना है: एके शर्मा