कौशाम्बी: जिले के सैनी थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक ट्रक और ट्रेलर की बीच हुयी भिड़ंत (Collision) में दोनो वाहनों के चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ननमई गांव के सामने एकता होटल के पास आज ट्रक और ट्रेलर की आमने-सामने की भिड़ंत में तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
प्रयागराज-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से एक ट्रेलर ट्रक कानपुर से प्रयागराज की तरफ जा रहा था, जैसे ही ननमई मोड़ के पास पहुंचा तभी अचानक विपरीत दिशा से आ रहा ट्रक से टकरा गया। इस हादसे में ट्रक चालक शबीहुल प्रतापगढ़ निवासी,ट्रेलर चालक जीत राम सैनी और क्लीनर बबलू राजस्थान निवासी की मौके पर ही मृत्यु हो गई,घटना की सूचना पर पहुंची हाइवे पेट्रोलिंग और पुलिस ने जेसीबी और गैस कटर की सहायता से केबिन फंसे हुए लोगो को बाहर निकाला।
यह भी पढ़े: बरसात में विद्युत आपूर्ति बाधित न हो इसके लिए रखें आवश्यक सावधानियां: एम.देवराज