Tuesday, April 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकुएं में लगा पंप निकालने उतरे दो सगे भाई समेत तीन की...

कुएं में लगा पंप निकालने उतरे दो सगे भाई समेत तीन की मौत

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के बिजवार गांव में बुधवार की सुबह कुएं में लगे पंप को निकालने के लिए नीचे उतरे दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों की जहरीली गैस (Poisonous Gas) की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया की बुधवार की सुबह बिजवार गांव निवासी सूर्य प्रकाश (31) अपने घर के पास स्थित कुएं में लगे पंप को निकालने के लिए कुएं में नीचे उतरा था। पंप निकालते समय वह जहरीली गैस के चपेट में आ गया और छटपटाने लगा। छोटे भाई को छटपटाते देख बड़ा भाई दीपक (35) उसे बचाने के लिए नीचे उतरा लेकिन वह भी जहरीली गैस (Poisonous Gas) के चपेट में आ गया और छटपटाने लगा। दो भाईयों को छटपटाते देखकर उनका पड़ोसी मित्र बलवन्त (40) भी दोनों को बचाने के लिए उतरा और वह भी जहरीली गैस के चपेट में आ गया। तीनों को पानी में देखकर गांव में हड़कंप मच गया।

मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कुऐं में कांटा फेंककर तीनों को बाहर निकाला और इलाज हेतु फौरन वैनी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर गए जहां पर डाक्टर ने बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिजनों उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डाक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। डाक्टरों द्वारा मृत घोषित करने के बाद परिजन तीनों शव को लेकर वैनी चले गए और शव को सड़क पर रखकर चिकित्सकों द्वारा लापरवाही करने और मुआवजे को लेकर जाम लगा दिया है। मौके पर तीन थानों की फोर्स पुलिस क्षेत्राधिकारी व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं।

यह भी पढ़े: सड़क हादसे में असिस्टेंट प्रोफेसर की मौत

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular