Monday, December 16, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेश15 लाख के जेवरात के साथ तीन लुटेरे गिरफ्तार

15 लाख के जेवरात के साथ तीन लुटेरे गिरफ्तार

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में मछलीशहर कोतवाली पुलिस ने झाडफूक के बहाने पीड़िता को बहलाफुसलाकर उसके आभूषणों को हथियाने तथा कीमती जमीनों को हड़पने की नीयत से अपने नाम मुख्तारेआम कराने वाले 03 वांछित अभियुक्तों को आज गिरफ्तार (Arrested) कर लिया। पुलि ने उनके कब्जे से पीड़िता के आभूषण कीमत करीब 15 लाख रुपये व रजिस्ट्री अभिलेख बरामद किये ।

पुलिस अधीक्षक डॉ़ अजय पाल शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये सघन अभियान के क्रम मे थाना मछलीशहर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या-117/23 धारा-342, 343, 365, 395, 419, 420, 467, 468, 471, 506, 34, 412 भारतीय दंड विधान में वांछित अभियुक्तों की प्रभावी पतारसी सुरागरसी करते हुए 03 वांछित अभियुक्तों शब्बीर अहमद उर्फ पप्पू निवासी रामगंज थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़, तारिक वसीम निवासी नेशनल सिनेमा रोड खैराबाद थाना कोतवाली नगर जिला सुल्तानपुर व हमीद निवासी गौहानी थाना पवारा जौनपुर की गिरफ्तारी आज खाखोपुर बाजार से की गयी ।

पुलिस अधीक्षक डॉ शर्मा ने घटना का संक्षिप्त विवरण देते हुए कहा कि पीड़िता श्रीमती मदीना पत्नी सलीम निवासी मोहल्ला मोतीनगर कस्बा व थाना मछलीशहर जिला जौनपुर को अभियुक्तगण द्वारा झाड़फूक व ताबीज के बहाने सम्पर्क कर पति से मिलवाने का झांसा देकर, उसे बहलाफुसला कर तथा धमका कर पीड़िता मदीना को उसके घर से गहनों तथा जमीन के कागजात के साथ ले जाने तथा फर्जी व कूटकरण दस्तावेजों का प्रयोग कर मुख्तारेआम बनवाये जाने के सम्बन्ध में वादी की तहरीरी सूचना पर मुकदमा अपराध संख्या 117/23 धारा-342, 343, 365, 395, 419, 420, 467, 468, 471, 506, 34, 412 भारतीय दंड विधान का अभियोग पंजीकृत कराया गया ।

इस पूरे घटनाक्रम में संलिप्त तीन और अभियुक्तों की गिरफ्तारी (Arrested) 02 जून 2023 को गयी थी तथा अन्य तीन वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही थी कि जिसे आज खाखोपुर बाजार के पास से मुख्य अभियुक्त शब्बीर अहमद उर्फ पप्पू निवासी रामगंज थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ के साथ अभियुक्तगण तारिक वसीम निवासी नेशनल सिनेमा रोड खैराबाद थाना कोतवाली नगर जिला सुल्तानपुर व हमीद निवासी गौहानी थाना पवारा जौनपुर को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तीनों के पास से 03 हार पीली धातु, 02 चेन पीली धातु, 05 जोड़ी झूमका पीली धातु, अंगूठी 01 पीली धातु, 02 रिंग पीली धातु, 06 कंगन पीली धातु, 01 मांगटीका पीली धातु, 02 मंगलसूत्र पीली धातु, 07 नाक की कील पीली धातु, 08 जोड़ी पायल सफेद धातु, 01 जोड़ी हाथप्लाई सफेद धातु, 01 चोटी सफेद धातु, 01 जोड़ी बचकानी चुड़ीला सफेद धातु, 05 बिछिया सफेद धातु, 01 सिक्का सफेद धातु, 01 अंगूठी सफेद धातु, 01 लेडिज घड़ी सुनहरा रंग कीमत करीब पन्द्रह लाख ( 1500000 ) रूपये व 03 0 मोबाइल, 03 पैनकार्ड, 03 पासबुक, 02 चेकबुक, 01 हाउसप्लान, 01 वार्षिक मूल्यांकन दर सूची, 05 रजिस्ट्री प्रपत्र मय दीगर कागजात हैं।

यह भी पढ़े: आज का पंचांग व दैनिक राशिफल News Trendz पर: एस्ट्रो राजीव अग्रवाल के साथ

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular